इस वीडियो में सुनें कल्कि भगवान का आल्हा, जो उनकी अवतारी शक्ति, धर्म की पुनर्स्थापना, और अधर्म का नाश करने के उनके संकल्प को प्रस्तुत करता है। ब्रह्मा, विष्णु और शिव की प्रेरणा से, कल्कि अवतार धरती पर धर्म का उद्धार करने और अधर्म का विनाश करने के लिए आए। मां भवानी के आशीर्वाद से वे एक सच्चे वीर बनकर, दुष्टों का संहार करते हैं और धरती को पवित्र करते हैं।<br /><br />मुख्य पंक्तियाँ:<br /><br />"कल्कि का रथ चला धरा पर, हाथ में तलवार। दुष्ट दलन का कर प्रण, बढ़े तेज की धार।"<br />"धनुष बाण लेकर, वीर विकराल। अधर्मियों के दिल में, फैलाया भूचाल।"<br />देखें इस वीडियो को और गाएं कल्कि भगवान की जय-जयकार!<br /><br />#KalkiBhagwan #Dharm #DevotionalSong #KalYuga #Alha #HinduMythology #SpiritualSong #Dailymotion<br />#KalkiAvatar<br />#DivineIntervention<br />#DharmaUday<br />#MythologicalPoetry<br />#SpiritualWarrior<br />#VictoryOfDharma<br />#HinduEpics<br />#BhaktiSongs<br />#Kalpavriksha